Skill Development Training Will be Provided to Girl Students Free of Cost By Learnet Skill India

लर्नेट स्किल इंडिया की ओर से एस एस एल एन टी महिला महाविद्यालय के साथ एमओयू किया गया। जिसमें छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण मुफ्त प्रदान किया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 के कौशल विकास पाठ्यक्रम (सेमेस्टर 1-3) के तहत् पूर्व में ही मुख्यमंत्री सारथी योजना तथा आज लर्नेट स्किल इंडिया के साथ एमओयू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत प्रशिक्षित छात्राओं के प्लेसमेंट की जिम्मेवारी भी इन्हें दी गयी।
एम ओ यू के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रोफेसर इंचार्ज 1 और 2 आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर, परीक्षा संचालक, बर्सर तथा लर्नेट स्किल इंडिया की ओर से श्री विवेक कुमार तथा श्रेया बैनर्जी भी उपस्थित थे।

Categories: