एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में इंडियन बर्ड फोटोग्राफी सोसाइटी की तरफ से नेचर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

दिनांक 14/02/2023 को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में इंडियन बर्ड फोटोग्राफी सोसाइटी की तरफ से नेचर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बीबीएमके यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सुकदेव भोई उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में डॉ धर्मेंद्र कुमार हेड यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट एनवायरमेंटल साइंस भी उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने प्रकृति और पक्षियों पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के आयोजक नेशनल वर्ल्ड फोटोग्राफी सोसायटी और धनबाद बर्ड्स के श्री ए के सहाय और डॉ मनीष विश्वकर्मा ने क्षेत्रीय पक्षियों की तस्वीर दिखाई और उनके बारे में जानकारी दी। उन्होंने पक्षियों और प्रकृति के महत्व पर चर्चा किया। इस कार्यक्रम में क्विज का भी आयोजन किया गया ,जिनमें छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई तथा सभी प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक हुए ।

Categories: