उन्नत भारत अभियान के तहत दिनांक 05/04/2024 को मतदाता जागरूकता अभियान के लिए एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय, धनबाद की ओर से ‘आमटाल’ गांव का सर्वेक्षण किया गया।
इस मतदाता जागरूकता अभियान में महाविद्यालय की शिक्षिका निरजा अंजेला खाखा एवं छात्राओं बबली कुमारी, पलक त्रिपाठी, पूजा कुमारी, विद्या रानी, संजीनी, रागिनी ने मतदान के महत्व को ग्रामीणों को समझाते हुए वोट देने की अपील की। गांव की महिलाओं ने अपनी मूलभूत समस्याओं पर अपनी बात कही। मौके पर गांव के मुखिया संजय गोरांई, रीना देवी, बी एल ओ मकरा सांगुई, आंगन बाड़ी केंद्र सहायिका कुंती देवी शामिल थी। गांव के इन जनप्रतिनिधियों ने भी शत प्रतिशत मतदान पर अपनी सहमति दर्शायी।