उन्नत भारत अभियान सह Electoral literacy Club की टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान।

एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय, धनबाद की ओर से उन्नत भारत अभियान सह Electoral literacy Club की टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान हेतु दिनांक 09/04/2024 को धनबाद के दामोदरपुर गांव का दौरा किया गया।

इस दौरे में उन्नत भारत अभियान की समन्वयक निरजा अंजेला खाखा एवं ELC की नोडल पदाधिकारी बिनीता सोरेंग एवं छात्राओं ने सर्वप्रथम दामोदरपुर की मुखिया कोमिली हांसदा से मुलाकात की। मुखिया जी ने गांव में उपलब्ध सरकारी सुविधाओं एवं कमियों की जानकारी दी।

मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में टीम ने ग्रामीणों से भी मुलाकात किया। ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं और परेशानियों से भी टीम को अवगत कराया साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी अपनी उम्मीदों एवं आकांक्षाओं से भी टीम को परिचित कराया।

शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने यहां के आदिवासी समूह से भेंट किया और उनके चुनाव संबंधी प्रतिक्रिया को जानने समझने का प्रयास भी किया।टीम की मुलाकात कुछ आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं से भी हुई। उन्होंने अपनी दैनिक जीवन शैली से भी टीम को अवगत कराया। अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं में मुख्य रूप से उन्होंनें जल संबंधी समस्या, बेरोजगारी की समस्या पर अपनी बात कही।

वहां की कुछ बुजुर्ग महिलाओं की शिकायत यह थी कि “उन्हें अभी तक वृद्धा पेंशन की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है ” । टीम ने BLO आशा मंडल से भी मुलाकात की उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से असक्षम वोटर्स के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। टीम के समक्ष बी एल ओ एवं मुखिया जी ने अपने क्षेत्र से शत प्रतिशत वोट के अपने प्रयासों का भी जिक्र किया ।

Categories: