(प्रथम समसत्र, 24-28) की सभी छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन एस.एस.एल.एन.टी कॉलेज के लक्ष्मी नारायण सभागार में आयोजित किया गया।
एस.एस.एल.एन.टी कॉलेज देश के भावी नेतृत्व को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के पाठ्यक्रम, परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक रणनीतियाँ, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का
विश्लेषण और अन्य उपयोगी जानकारी ‘चाणक्य आई. एस. अकेडमी’ की महाप्रबंधक श्रीमती रीमा मिश्रा द्वारा प्रदान की गई । मुख्य वक्ता के तौर पर ‘चाणक्य आई. एस. अकादमी’ कि तरफ से वर्ष 2022 बैच के आई.आर.एस. श्री क्षितिज वर्मा ने विभिन्न विषयों पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के सफल बनाने में प्रो इंचार्ज बिमल मिंज और डॉ. धीरज मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।