उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा विकसित विषय “वेतन निर्धारण एवं सत्यापन पोर्टल” के द्वारा ऑनलाइन वेतन निर्धारण से संबंधित दिशा निर्देश प्राचार्या डॉ.शर्मिला रानी की अध्यक्षता में प्रो-इंचार्ज वन विमल मिंज के द्वारा डिजिटल एवं ऑनलाइन पे- फिक्सेशन अपलोड करने का डिजिटल बोर्ड स्क्रीन पर चरणबद्ध एवं व्यहारिक तरीके से अवगत कराया।
महाविद्यालय की पे फिक्सेशन नोडल ऑफिसर एवं बर्सर डॉ.शोभा सरिता भुईंया ने ऑनलाइन पे फिक्सेशन के सैद्धांतिक पक्ष की संपूर्ण जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी स्थायी शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।