विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय,धनबाद के NSS unit l+NSS Unit ll के द्वारा मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागृति कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज दिनांक 08/04/2025 से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट पवित्रा दी आर्ट ऑफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज ( IAHV) द्वारा किया गया ।
कार्यशाला में सोनी कुमारी (AOL faculty and Project Pavithra trainer)एवं साक्षी अग्रवाल ने महावारी के दौरान महिलाओं में होनेवाले हार्मोन्स परिवर्तन के बारे में बताते हुए उस दौरान खान -पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने मासिक धर्म से पहले, मासिक के समय और बाद में क्या क्या खाना -पीना चाहिए इस पर विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही साथ उन्होंने महावारी के दौरान किये जाने वाले आसनों से छात्राओं को अवगत कराया एवं कई तरह के योग आसन कराये। प्राचार्या डॉ .शर्मिला रानी ने छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
charNSS Unit l समन्वयक डॉ. मोनालिसा साहा एवं NSS unit ll समन्वयक निरजा अंजेला खाखा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में छात्राओं ने भारी संख्या में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखायी एवं इससे लाभान्वित हुई।

