धनबाद NSS ईकाई द्वारा तीन दिवसीय ध्यान सत्र का सफल हुआ समापन !

एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय, धनबाद के NSS ईकाई के द्वारा हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से तीन दिवसीय ध्यान सत्र का समापन दिनांक 25/04/2025 को हुआ। कार्यक्रम की प्रेरणा माधवी मिश्रा डीसी, धनबाद जी रहीं हैं। दीप्ति चौहान एवं उत्कर्षा जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सत्र के प्रारंभ में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई इसके साथ ही साथ प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी , शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बी.एड की छात्राओं ने सभागार में आतंकी हमले में मृतक देशवासियों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

इसके उपरांत प्राचार्या महोदया ने मेडिटेशन के फायदों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। अंतिम दिन के सत्र में वक्ताओं ने ‘आंतरिक जुड़ाव ‘के विषय में विस्तार से बताया।

सभागार में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में शांत एवं तनावमुक्त महसूस किया और और पूरी तल्लीनता से उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की संपन्नता एवं सफलता में NSS ईकाई समन्वयक डॉ.मोनालिसा साहा एवं समन्वयक निरजा अंजेला खाखा की अहम भूमिका रही। छात्राओं ने कार्यक्रम के अंत में अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस तरह के कार्यक्रम में सहभागी होने की प्रसन्नता प्रकट की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *