रसायन शास्त्र विभाग में ग्रीन केमिस्ट्री पर सेमिनार का आयोजन।

आज मंगलवार एस.एस.एल.एन.टी महिला महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में ग्रीन केमिस्ट्री पर सेमिनार आयोजित किया गया था। इस सेमीनार का उद्घाटन स्वर्गीय विनोद बिहारी महती जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्राचार्या डॉ शर्मीला रानी ने किया तथा संचालन इसी विभाग की शिक्षिका डॉ वैशाली सेनगुप्ता ने किया।

इस सेमिनार में विज्ञान संकाय के कई सारे छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कुछ छात्राओं का प्रस्तुति उल्लेखनीय रहा। सेम 4 की छात्रा ज्योति प्रियदर्शनी ने ग्रीन केमिस्ट्री के सिद्धात फायदे तथा नुक्सान पर प्रकाश दाना वही नोसबा ने CNG के विषय में विस्तार पूर्वक बताया, मोनिका ने बायोपल्म बारे में प्रकाश डाला। सेम 6 की वृति ने ग्रीन केमिस्ट्री में कार्बन डाइऑक्साइड की भूमिका पर प्रकाश डाला. निकिता ने ग्रीन स्टील संजना ने ग्रीन हाइड्रोजन तथा श्रीस्टी ने ग्रीन केमिस्ट्री का दवा उद्योग से ‘भूमिका बताई। इस मेमीनार में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्तिथि ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया तथा सेम 6 की स्वाति ने मंच संचालन में अहम भूमिका निभाई।

Categories: