एस. एस.एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय में जूडो और योगा का 5 वां अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एस. एस.एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय में जूडो और योगा का 5 वां अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय उपकुलपति डॉ पवन पोद्दार एवं छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने पौधा और मेमेंटो देकर माननीय उपकुलपति का स्वागत किया। प्रो.इन्चार्ज 1 प्रो श्री विमल मिंज ने आदरणीय डॉ. पुष्पा कुमारी छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष का स्वागत पौधा और मेमेंटो देकर किया। प्रो इंचार्ज 2 डॉ सुमिता तिवारी ने पौधा देकर प्राचार्या का स्वागत किया। प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने अपने स्वागत भाषण में जूडो के बारे में जानकारी दिया और बताया कि इसकी शुरुआत जापान से हुई है।

उन्होंने योग के महत्व को बताया।उन्होंने माननीय उपकुलपति से योग के क्लास की शुरुआत करवाने का आग्रह किया। डॉ .पुष्पा कुमारी ने कहा खेल को की खेल की भावना से खेलें। उन्होंने योग के महत्व को भी बताया। माननीय उपकुलपति ने जूडो को शक्ति प्रदर्शन का खेल है तथा इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया।

उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दिया। बर्सर डॉ. शोभा सरिता ने विश्वविद्यालय के खेल सचिव का स्वागत पौधा देकर किया। विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों का स्वागत तालियों से किया गया।परीक्षा नियंत्रक 1 और 2 डॉ कविता धीरे एवं डॉ सुनीता हेम्ब्रम ने मंच का संचालन किया।

योग की प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया और जूडो का आयोजन प्राचार्या आवास कैम्पस में किया गया। समापन में विश्विद्यालय के प्राॅक्टर डॉ अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ आर के तिवारी, विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ देवयानी विश्वास तथा विश्वविद्यालय की नामांकन डायरेक्टर डॉ नमीता गुप्ता थीं।

जूडो एवं योग में चास कॉलेज,जी.एन. कॉलेज,आर. एस .पी. कॉलेज, बी एस.सिटी कॉलेज एवं एस. एस. एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जुड़ो में गुरुनानक कॉलेज विजयी हुई। योग प्रतियोगिता में एस. एस. एल. एन. टी कॉलेज विजेता और गुरुनानक कॉलेज उपविजेता हुई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो इन्चार्ज 1 प्रो बिमल मिंज, प्रो इन्चार्ज 2 डॉ सुमिता तिवारी, बर्सर डॉ शोभा सरिता, परीक्षा नियंत्रक 1-2, डॉ कविता धीरहे , डॉ सुनीता हेम्ब्रम, आई. कयू. आ. ए. सी संयोजक डॉ.नीलू कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी बातों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *