S.S.L.N.T. महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 10वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21/06/ 2024: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.आज एस. एस. एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 10वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।सभी शिक्षकों और छात्राओं ने इसमें अपनी सहभागिता दर्ज किया। इस साल 2024 योग दिवस का थीम है- ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’. महाविद्यालय में छात्राओं में योग के प्रति व्यापक जागरूकता परिलाक्षित हो रही थी. योग का संचालन योग संस्थान की मैडम दीप्ति ने अपनी सहयोगियोंआयुष मंत्रालय से प्रशिक्षित सिस्टर कविता ,मीना के साथ किया .सिस्टर कविता और सिस्टर मीना ने योग की परिभाषा और आठ प्रकार के योग बताया।उन्होंने विभिन्न प्रकार के आसनों को करवाया और उनके लाभों को बताया.प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने सभी को योग दिवस की बधाई दिया।प्राचार्या ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला.इस अवसर पर डॉ, नीलू,डॉ कविता धीरे,प्रो सुजाता मिश्रा एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने योग प्रशिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया.डॉ नीलू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Categories: