सेमेस्टर 1 सत्र 2023-25 की छात्राओं के लिए महिंद्रा प्राइड क्लास के दुवारा कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (एमपीसी) एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है। यह सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समुदाय के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देता है। इसका मकसद युवाओं को उच्च विकास वाले सेवा क्षेत्र की नौकरियों हेतु प्रशिक्षित करना और मदद करना है। छात्राओं को अंग्रेज़ी बोलने, जीवन कौशल, साक्षात्कार की तैयारी करने तथा डिजिटल साक्षरता पर 20-40 घंटे का प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान करना है।


दिनांक 20.2.2024 से एस. एस. एल .एन. टी . महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी ने कला, विज्ञान, कॉमर्स एवंं बी.एड विभाग के सेमेस्टर 1 सत्र 2023-25 की छात्राओं के लिए महिंद्रा प्राइड क्लास का आयोजन करवाया। यह कार्यक्रम नांदी फाउंडेशन के सौजन्य से करवाया गया। इसमें व्यक्तित्व के विकास एवंं इंटरव्यू फेस करने के लिए साक्षात्कार हेतु तैयार करने के लिए छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया और निर्देश दिए गये। छात्राओं ने इस क्लासरूम प्रशिक्षण जो 6 दिनों का था, इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इससे बहुत ही लाभान्वित हुए।

इस प्रशिक्षण क्लास के ट्रेनर थे श्री सुमित प्रकाश ,श्री शिवम कुमार ,श्री अमित कुमार शर्मा एवं श्री अर्पित खरे।उन्होंने छात्राओं की हर जिज्ञासाओं का उत्तर दिया और उनके अंदर की छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालने में मदद किया, उन्हें रिज्यूम बनाने से लेकर इंटरव्यू में खुद को किस तरह से प्रस्तुत करना है सिखाया। साथ ही अपनी आत्मकथा लिखने को और बहुत सारे तरह-तरह की प्रतिभाओं को उभारने में छात्राओं की मदद की। प्रो. इंचार्ज सह प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो बिमल मिंज, B.Ed की हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट प्रोफेसर सुजाता मिश्रा और डॉ सुधा पांडे की निगरानी में यह कार्यक्रम समाप्त हुआ प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने प्राइड क्लासरूम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Categories: