इग्नू सत्र 2025 की शुरुआत, धनबाद के अध्ययन केंद्र में हुआ सफल परिचय कार्यक्रम !

17 मई 2025 को इग्नू अध्ययन केंद्र 32026 (एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, धनबाद ) में परिचय सत्र (Induction meet) का आयोजन किया गया।

परिचय सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य सह अध्ययन केंद्र की समन्वयक उपस्थित थीं उनके साथ सह-समन्वयक डॉ शोभा सरिता तथा बिमल मिंज साथ इग्नू अध्ययन केंद्र के कर्मचारी गण और इस इग्नू केंद्र से जुड़े परामर्शदाता भी उपस्थित हुए इस परिचय सत्र में कुल 20 छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बताते चलें कि इस अध्ययन केंद्र पर इस सत्र में 72 छात्राओं ने नामांकन कराया है और सभी उपस्थित छात्राओं को समन्वयक का प्राचार्य द्वारा इग्नू के विषय में जानकारी दी गई तथा प्रश्नोत्तरी में सह समन्वयकों ने अपने विचार प्रस्तुत किया तथा छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया सभी उपस्थित कर्मचारी गण एवं परामर्शदाताओं का छात्राओं से परिचय कराया गया।

Categories: