फिट इंडिया वीक के दूसरे दिन शुक्रवार को एस. एस. एल. एन. टी. महिला कॉलेज में एनएसएस यूनिट-2 की समन्वक डॉ. नीलू कुमारी ने कबड्डी प्रतियोगिता कराई। अध्यक्षता कालेज के प्रोफेसर इंचार्ज-1 विमल मिंज ने किया।डॉ. नीलू कुमारी की अगुवाई में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में रसायन- शास्त्र विभाग, एनसीसी ग्रुप-ए और ग्रुप-बी, बी.एड ग्रुप -ए और ग्रुप-बी, हिंदी विभाग, मिक्स ग्रुप को मिलाकर कुल आठ टीमों ने भागीदारी की। जिसमें विजेता रसायन शास्त्र विभाग की टीम हुई एवं उपविजेता एनसीसी (ग्रुप- ए) की छात्राएं हुई।