26 जून, 2024 को S S L N T Mahila Mahavidyal के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( NSS) , द्वारा मादक द्रव्य के सेवन का दुष्प्रभाव पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगित का आयोजन किया गया था।
नशीली वस्तुओं व पदार्थों के निवारण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 07 दिसंबर 1987 को प्रस्ताव पारित किया था। तभी से हर वर्ष लोगों को नशीले पदार्थो के सेवन से होनेवाले दुस्परिणामो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। NSS Volunteers ने पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया। कॉलेज स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है। NSS के Volunteers तथा कॉलेज के सभी विभागों के छात्राओं को इस कोषांग में सदस्य बनाया गया है।