“विकसित भारत @ 2047: युवाओं की आवाज़” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज दिनांक:- 29/12/2023 को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय महिला महाविद्यालय के लक्ष्मीनारायण सभागार में “विकसित भारत @ 2047: युवाओं की आवाज़” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य महोदया डॉ. शर्मिला रानी ने विस्तृत रूप से 2047 तक हमारा भारत कैसा होना चाहिए इस विषय पर अपने विचारों को रखा और छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। इसके पश्चात् छात्राओं ने अपने- अपने विचार सबके सामने रखे। इसी क्रम में भादु हेंब्रम (हिंदी विभाग) ने प्रदूषण को लेकर अपनी बात रखी कविता कुमारी (वाणिज्य विभाग) में बेरोजगारी से संबंधित तथ्यों पर ध्यान आकर्षित किया। खुशबू राजभर, (रसायन शास्त्र) सेमेस्टर -3 की छात्र ने जेंडर इक्वलिटी, मुस्कान मालाकार (म्यूजिक) की छात्रा ने शिक्षा के साथ – साथ सह पाठ्याचर्चा के महत्व, ऋषि रंजना (सेमेस्टर – 1) , बीएड की छात्रा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, CNG के प्रयोग पर ध्यान देने को कहा। सईदा खातून, अंग्रेजी विषय की छात्रा ने विभिन्न धर्मों में समरसता का भाव बच्चों में प्रारंभिक समय से ही होनी चाहिए इस पर सुझाव दिया। राजप्रिया सिंह (कॉमर्स) विषय की छात्रा ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Categories: