एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में “विज्ञान भवन” का भूमि पूजन किया गया।

आज दिनांक 15.2.2024 को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में “विज्ञान भवन” का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भूमि पूजन से की गई। माननीय कुलपति महोदय के द्वारा ऑनलाइन भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के (डीएसडब्ल्यू महोदया) डॉ पुष्पा कुमारी, (सीसीडीसी महोदय) डॉक्टर आर.के तिवारी तथा (कुलसचिव) डॉक्टर कौशल कुमार इस गरिमामय क्षण में उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉक्टर शर्मिला रानी के स्वागत भाषण से किया एवं आमंत्रित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस पुनीत कार्य हेतु प्राचार्य ने राज्य सरकार के द्वारा LG+G+6 भवन निर्माण कार्य हेतु बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में निर्मित होने वाले LG+G+6 भवन का शिलान्यास था जो राज्य सरकार के “उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग” के द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रोफेसर विमल मिंज द्वारा किया गया।

Categories: