दिनांक 10/02/24 को एस. एस. एल. एन. टी. महिला महाविद्यालय के लक्ष्मी नारायण सभागार में बी.एड. 2021-23 की छात्राओं का ‘विदाई समारोह ‘ का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ .शर्मिला रानी प्रो. इंचार्ज प्रो. बिमल मिंज एवं बी.एड. की शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवलं से हुई. सेमेस्टर I और II की छात्राओं ने नृत्य, गीत और गेम्स के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. 2021-23 की छात्राओं में सोनम मालाकर, एकता, ने अपने अध्य्यन काल के अनुभवों को साझा किया.
प्राचार्या ने छात्राओं को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने वैदिक शिक्षा, चाणक्य की चर्चा की. उन्होंने शिक्षा के विभिन्न कालों की विशेषताओं के बारे में बताया. नई शिक्षा नीति के तहत सिलबस में हुए बदलाव को भी बताया. प्राचार्या ने युवा महोत्सव के विजेताओं एवं प्रशिक्षकों को भी बधाई दिया. उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय का मान बनाये रखने एवं एक अच्छे शिक्षक बनने की मंगलकामनाएं दिया. इस अवसर प्रो. इंचार्ज I प्रो .बिमल मिंज, प्रो. इंचार्ज II डॉ सुमिता तिवारी, बी. एड. हेड प्रो. सुजाता मिश्रा एवं बी. एड. की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी