दिनांक 16.01.2025 को अपरहन 12 बजे से एस.एस.एल.एन.टी महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता एस.एस.पि श्री हरदीप पि जनार्धन, डी.टी.ओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डी.वाई एस.पि ट्रैफिक श्री अरविन्द कुमार थे !
कार्यक्रम कि शरुआत प्राचार्या महोदया डॉ. शर्मीला रानी द्वारा अतिथियों को फूलों का गमला दे कर किया गया, कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चों को जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनालिषा साहा और श्रीमती नीरजा अंजेला खाखा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री बिमल मिंज द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में प्रो०-इन- चार्ज – II डॉ. सुमिता तिवारी, डॉ. कविता धीरे समेत सभी शिक्षक -शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ भारी संख्या में उपस्थित थी !