दिनांक18/12/24 को एस एस.एल. एन. टी महिला महाविद्यालय के लक्ष्मीनारायण सभागार में फ़िट इंडिया वीक के तहत महाविद्यालय के NSS संयोजक डॉ नीलू कुमारी के द्वारा क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने रेड क्रॉस से आये अतिथियों का स्वागत किया। रेड क्रॉस के डॉ जावेद ने बताया किआज का नारा है- ‘टी. बी. हारेगा भारत जीतेगा’ ।टी. बी. जीवाणु जनित रोग है।यह रोगी के खांसने -छींकने से फैलता है।
उन्होंने इस बीमारी से बचने और रोकथाम के उपाय बताया।उन्होंने इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। डॉ जावेद ने टी. बी. से बचाव के लिए जांच के तरीकों को बताया एवं उचित पोषण पर जोर दिया ।उन्होंने बताया सरकार के द्वारा प्रतिमाह1000 ₹टी. बी. मरीज को पोषण सहायता देती है।
ज़िला टी. बी.पदाधिकारी ने पलमोनरी टी. बी.के बारे में जानकारी दिया।उन्होंने कहा 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी रहने पर जाँच कराना ज़रूरी है। यह पूरी तरह ठीक होसकता है।
उन्होंने शिक्षकों एवं छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर प्रो इंचार्ज2 डॉ सुमिता तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे, बी. एड. इन्चार्ज प्रो. सुजाता मिश्रा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस जानकारी को प्राप्त किया।NSS की संयोजक डॉ.नीलू ने रेड क्रॉस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी देने और अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया।