एचआरडी झारखंड के द्वारा ऑनलाइन कौशल आधारित पाठ्यक्रम के संचालन हेतु बैठक की गई l

आज दिनांक 14 /6/ 2024 को एचआरडी झारखंड के द्वारा ऑनलाइन बैठक की गयी जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कौशल आधारित पाठ्यक्रम के संचालन हेतु एक बैठक की गई जिसमें ICAI के बोर्ड ऑफ़ स्टडीस के चेयर मैन डॉक्टर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) राजकुमार अडूकिया सीए अभय छाजेड़ एवं डॉक्टर नायक तथा राज्य के सभी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू , सम्मिलित हुए इस बैठक में यह प्रस्तावना आई की वाणिज्य का सिलेबस को और भी वोकेशनल, Tally, जीएसटी इत्यादि कोर्स को वाणिज्य के अंतर्गत चलाया जाए जिससे कि छात्रों को एक हाथ में डिग्री और दूसरे हाथ में हुनर की डिग्री हो और हमारे छात्र स्वावलंबी होl इसके अलावे जीएसटी, इनकम टैक्स रिटर्न ,टैली, स्टॉक मार्केटिंग इन सभी को भी Commerce विभाग में include करने की प्रस्तावना दी गईl

Categories: