श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय धनबाद के हिंदी -विभाग द्वारा कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद का 143 वां वर्षगांठ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ .शर्मिला रानी ने दीप- प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। साथ- ही-साथ प्रोफेसर इंचार्ज डॉ .सुमिता तिवारी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पुष्प अर्पित किया। प्राचार्य महोदया ने प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान के बारे में छात्राओं को बताया एवं उनकी रचनाओं की कालजयिता का पर प्रकाश डाला ।हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ .सुनीता हेब्रम ने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए प्रेमचंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।विभाग की अन्य शिक्षिक -शिक्षिकाएं जिनमें सुश्री इंदु लालिमा ने प्रेमचंद की रचना” सोजे वतन” पर चर्चा की,सुश्री निरजा अंजेला खाखा ने प्रेमचंद की प्रमुख कहानियों पर प्रकाश डाला ,डॉ .धीरज कुमार मिश्रा ने प्रेमचंद के लेखन परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद का संपूर्ण साहित्य हमें भारतीय समाज ,दर्शन से रूबरू कराती है ।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. कविता धीरे द्वारा हुआ। अंतत:कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।