एस.एस.एल.एन.टी. महिला महाविद्यालय में कंपनी सचिव करियर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित !

एस०एस०एल०एन०टी० महिला महाविद्यालय में भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान, धनबाद चैप्टर द्वारा एक कैरियर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 200 छात्राओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन के रूप में -सी०एस० रितु रीतौलिया तथा श्री तापस कुमार मजुमदार उपस्थित थे तथा वाणिज्य विभाग के विभागअध्यक्ष तथा शिक्षिकाएं भी सम्मिलित हुई। इस कार्यक्रम में छात्राओं को कंपनी सचिव से संबंधित करियर की जानकारी दी गई। इसमें छात्राओं ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया तथा इस पर छात्राओं ने अपने रोजगार से संबंधित कई प्रश्न पूछे।

Categories: