राजेन्द्र सरोवर पार्क में प्लास्टिक विरोधी कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता में एस.एस.एल.एन.टी. कॉलेज रहा प्रथम !

खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित “Plastic -Free Public Places “(PPP) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15/05/2025 को राजेन्द्र सरोवर पार्क में अपराह्न 4:00 बजे से किया गया ‌।

इस कार्यक्रम में एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय, धनबाद के NSS ईकाई की समन्वयक डॉ.मोनालिसा साहा ,समन्वयक निरजा अंजेला खाखा एवं भारी संख्या में छात्राएं सम्मिलित हुई ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को आनलाइन पंजीयन भी कराया गया, इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्लास्टिक पर अपने विचार रखने के लिये आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमलेश्वर नारायण अपर नगर आयुक्त, धनबाद एवं श्री रविराज शर्मा नगर आयुक्त, धनबाद मौजूद थे।

उनकी उपस्थिति में प्लास्टिक निषेध पर प्रतिज्ञा लिया गया। तत्पश्चात धनबाद के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टरों का आकलन करते हुए परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एस.एस.एल.एन. टी.महिला महाविद्यालय, धनबाद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

Categories: