दिनांक 09.05.25 को श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय में श्री रवींद्रनाथ ठाकुर (टैगोर) की जयन्ती मनाई गई। रवींद्रनाथ ठाकुर (टैगोर) की जयन्ती हर साल उनके जन्म दिवस के अवसर पर मनाई जाती है। उनका जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था।वे एक महान कवि, लेखक, दार्शनिक, संगीतकार और नोबेल पुरस्कार विजेता थे।उनका योगदान साहित्य, संगीत, शिक्षा और भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण में अमूल्य है। उन्होंने “जन गण मन” की रचना की, जो भारत का राष्ट्रगान है। कार्यक्रम की शुरुआत श्री रवींद्रनाथ ठाकुर की छवि पर माल्यार्पण के साथ हुई। तत्पश्चात प्राचार्या महोदया ने मुख्य अतिथी डा. देवयानी विश्वास, महाविद्यालय की सेवानिवृत शिक्षिका एवं पूर्व वर्ती छात्रा, को पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्या महोदया ने स्वागत भाषण दिया और टैगोर जी के साहित्य के बारे कई जानकारी दी। डा.देवयानी विश्वास ने भी गुरुदेव के जीवन दर्शन के बारे में बताया।



कार्यक्रम मे बीएड की छात्राएं शिवानी, स्वीटी, सानिया, मनीषा, गार्गी , स्नातक की प्रज्ञा, प्रतिभा, राबिया ने गुरूदेव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वीटी ने काव्य पाठ किया , गुरूदेव रचित चांडालिका एवं अबला नारी को नृत्यनाटिका के रूप में स्नातक की छात्राएं शिवांगी, रानू ,प्रिया,स्नेहा,सावित्री,कोमल कुसुम ,पुष्पा, रोमा कर्मकार ,अदिति कुमारी , पलक मिश्रा,कृति प्रिया, कुमकुम मंडल,रजिया, आलिया हसन, रुम्पा डे,सैय्यदा खातून,अनुषीका चौधरी ने बहुत खुबसूरती के साथ प्रस्तुत किया। मुस्कान, सोमा, अर्चना, सुनिता, प्रेरणा, रेश्मा, अश्रिता एवं मांपी द्वारा बहुत सुन्दर रवींद्र संगीत की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की शिक्षिका डा. आकांक्षा एवं नूतन कुमारी ने किया। मंच संचालन स्वीटी, स्नेहा और कृति ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. आकांक्षा ने दिया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज वन बिमल मिंज सर, प्रोफेसर इंचार्ज टू सुमिता तिवारी, सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी।