सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 06 /05/2025 (मंगलवार) को समय 11:30 पुर्वाह्न (11:30 a.m.) लक्ष्मी नारायण सभागार में पे-फिक्सेशन पोर्टल ( pay fixation portal) पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, अत: आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है
धन्यवाद।
नोडल ऑफिसर( पे फिक्सेशन)