श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के शुरुआत मे अम्बेडकर जी की छवि पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पण किए।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज सर ने बाबा साहब के योगदान के बारे में बताया। महाविद्यालय की कई छात्राओं ने काव्य पाठ किया एवं व्याख्यान दिया। कार्यक्रम राजनीतिक विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर इंचार्ज डा. सुमिता तिवारी के द्वारा आयोजित किया गया।
मचं संचालन बी.एड. की छात्रा स्वीटी ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा ली। धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रिया मधुलिका एक्का ने किया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी।
