श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय के कैंपस में विज्ञान रथ आया जो कि सी. एस. आई. आर. नई दिल्ली के निर्देशक द्वारा 14 फरवरी , 2025 को रवाना किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं शोध कार्य मे छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित करना है।
इस रथ के साथ श्री डी. कुम्भकार, वैज्ञानिक ‘जी’ एच. आर. डी. सिंफर धनबाद, डा. जे के सिंह सीनियर टेक्नीकल आफिसर सिंफर, धनबाद, डा. विभुदता प्रधान पिंसिपल टेक्नीकल आफिसर, भारत सरकार, सी. एस. आई. आर., आई.आई.एम.टी. भुवनेश्वर, डा. मनोज कुमार, वैज्ञानिक सी.एस.आई.आर. आई.आई.एम.टी.भुवनेश्वर, डा. प्रशांत कुमार बास्की पिंसिपल वैज्ञानिक, भुवनेश्वर, श्री जी. सुरेश टेक्नीकल आफिसर सी. एस.आई.आर. सिंफर, धनबाद आये थे।
इन्होंने पूरे भारत मे सी.एस.आई.आर. के 38 प्रयोग शालाओं के बारे में बताया और सी.एस.आई.आर. द्वारा किए गए अनुसंधानों और नए अनुसंधानों के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नकाल सत्र हुआ जिसमें सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. शर्मिला रानी ने भी छात्राओं को विज्ञान से संबंधित अनुसंधान मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज वन बिमल मिंज, प्रोफेसर इंचार्ज टू डा. सुमिता तिवारी सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी।




