एस एस एल एन टी महिला महाविद्यालय के एनसीसी बैंड का उद्घाटन विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति वरिष्ठ प्रो.(डॉ) रामकुमार सिंह के द्वारा हुआ।
विशिष्ट अतिथि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ पुष्पा कुमारी, कुलसचिव डॉ धनंजय कुमार सिंह तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी, महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा छात्राएं उपस्थित थी।
ज्ञात हो कि महाविद्यालय के एनसीसी का इससे पहले कोई म्यूजिकल बैंड नहीं था परंतु प्राचार्या, एनसीसी ए एन ओ बिनिता सोरेंग तथा डॉ आकांक्षा शर्मा (विभागाध्यक्ष संगीत विभाग) के संयुक्त प्रयास से महाविद्यालय का म्यूजिक बैंड अब पूरी तरह से तैयार है और राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति करने के लिए सक्षम है।
इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी।