एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के इग्नू स्टडी सेंटर 32026 में परिचय सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 21 छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा परिचय सत्र का संचालन करते हुए सहायक को-ऑर्डिनेटर विमल मिंज तथा सहायक को-ऑर्डिनेटर डॉ शोभा सरिता ने छात्राओं का स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्ययन केन्द्र की को-ऑर्डिनेटर डॉ शर्मिला रानी, सभी काउंसलर्स तथा अध्ययन केंद्र के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे। सभी छात्राओं को उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा उन्हें इग्नू के विषय में जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ छात्राओं को जलपान भी कराया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक को-ऑर्डिनेटर के द्वारा किया गया।