श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय मे युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्या महोदया डा. शर्मिला रानी ने छात्रो को स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवम जीवन दर्शन के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। प्रोफेसर इंचार्ज बिमल सर ने भी छात्रो को स्वामी विवेकानंद के बारे मे बताया। कार्यक्रम का आयोजन बी.एड. विभाग की शिक्षिका नूतन कुमारी ने किया। मचं का संचालन बी.एड. की छात्राओ अंकिता एवम स्वीटी ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे बी.एड. विभाग की शिक्षिका नूतन कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम मे प्राचार्या महोदया डा. शर्मिला रानी, प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज, प्रोफेसर इंचार्ज डा. सुमिता तिवारी, एवम महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।