श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय के बी.एड विभाग द्वारा सेमेस्टर IV का विदाई समारोह एवम सेमेस्टर I का स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह मे कई रगं बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्या महोदया डा. शर्मिला रानी ने छात्रो को भावी जीवन के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया। विभागाध्यक्ष सुजाता मिस्रा ने भी छात्रो को भविष्य के लिए शुभकामना दी।
अवकाश प्राप्त शिक्षिका डा. सुधा पांडे ने भी छात्रो को आशीर्वाद दिया। मचं का संचालन सेमेस्टर II की अनुशिखा अनु एवम ऋषि रंजना ने किया। कार्यक्रम के अंत मे अनुशिखा अनु ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम मे प्राचार्या महोदया डा. शर्मिला रानी, प्रोफेसर इंचार्ज बिमल सर, प्रोफेसर इंचार्ज डा. सुमिता तिवारी, विभागाध्यक्ष सुजाता मिस्रा एवम बी.एड विभाग की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी।