एस. एस. एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के NSS प्रभाग द्वारा फ़िट इंडिया वीक के तहत वॉकथॉन आयोजित किया गया।

फ़िट इंडिया वीक के तीसरे दिन दिनांक 14/12/24 को एस. एस. एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के NSS प्रभाग द्वारा फ़िट इंडिया वीक के तहत वॉकथॉन आयोजित किया गया।

प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी के नेतृत्व में महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्राओं ने महाविद्यालय से मेन रोड से गोल्फ ग्राउंड होते हुए महाविद्यालय तक वॉकथॉन में हिस्सा लिया और लोगों में फ़िट इंडिया कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाया।

इस वॉकथॉन में प्रो.इन्चार्ज 1 प्रो.बिमल मिंज,,बरसर डॉ शोभा सरिता,परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे,NSS संयोजक डॉ. नीलू कुमारी तथा सभी शिक्षक शामिल हुए।

वॉक थॉन के बाद सभी को अल्पाहार दिया गया।इसके बाद योगा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक और छात्राओं ने भाग लिया।

प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने योगा के महत्व पर प्रकाश डाला और सबों को योगा को दैनिक जीवन का अंग बनाने की सलाह दिया। NSS की संयोजक डॉ नीलू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *