एस .एस.एल. एन. टी. महिला महाविद्यालय के लक्ष्मीनारायण सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित ‘फिट इंडिया कार्यक्रम’ का आयोजन महविद्यालय के NSS कॉर्डिनेटर के द्वारा किया गया।
प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने बताया क्यों फ़िट रहना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम का नारा है ‘ मैं फ़िट तो देश फ़िट’. अभी फ़िट इंडिया वीक मनाया जा रहा।
NSS की कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलू कुमारी ने इसका संचालन किया। फिट रहकर हम देश का GDP बढ़ा सकते हैं चिकित्सा खर्च को बचाकर। इस कार्यक्रम में खेल,योगा और वॉकिंगशामिल है।डॉ गोविंद महतो गणित विभाग ने सभी को फ़िट इंडिया वीक के तहत सभी को फ़िट रहने की शपथ दिलवाया।
इस अवसर पर प्रो इंचार्ज 1 प्रो बिमल मिंज,प्रो इन्चार्ज2 डॉ सुमिता तिवारी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।सभी शिक्षक और छात्राओं ने फ़िट इंडिया के लिए शपथ ग्रहण किया।
14 दिसंबर को महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं के द्वारा वॉकथॉन आयोजित किया जायेगा ताकि धनबाद के नागरिकों को फ़िट होने के लिए जागरूक किया जा सके