एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में बीएड छात्राओं का भव्य स्वागत !

एस. एस. एल.एन. टी. महिला महाविद्यालय के लक्ष्मीनारायण सभागार में बी. एड. के 2024-26 की छात्राओं का स्वागत किया गया।

प्राचार्या डॉ .शर्मिला रानी ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें बी.एड. कोर्स की महत्ता को बताया और छात्राओं को शिक्षिकाओं की खूबियों से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज का कैंपस छात्राओं को उड़ान भरने के लिए है। इसके लिए महाविद्यालय हर तरह से सहयोग करेगा।उन्होंने छात्राओं को अनुशासित रहने को कहा और मोबाइल का प्रयोग से बचने को कहा। उन्होंने 80% उपस्थिति को अनिवार्य बताया।

प्रो. इन्चार्ज1 प्रो. बिमल मिंज ने छात्राओं का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को समय पर महाविद्यालय आने को कहा।डॉ. सुधा पाण्डेय ने सभी शिक्षिकाओं का परिचय दिया।

बी.एड. इंचार्ज प्रो सुजाता मिश्रा ने छात्राओं का स्वागत किया।उन्होंने बी. एड. कोर्स के नियमों और सभी विषयों से अवगत कराया।

उन्होंने छात्राओं को अनुशासित रहने और कम से कम 80% अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करवाने के बारे में बताया।महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं सेअवगत कराया।

छात्राओं को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। बी.एड. सेमेस्टर IV की छात्राएं महिमा औऱ साक्षी ने मंच का संचालन किया।छात्राओं ने अपना परिचय बारी -बारी से दिया।साक्षी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *