आज दिनांक 18/05/22 को एस. एस. एल. एन.टी. महिला महाविद्यालय के लक्ष्मीनारायण सभागार में HCL TECHNOLOGIES LIMITED के द्वारा चलाई जा रही एक वर्षीय प्रशिक्षण -सह इंटर्नशिप-सह-प्लेसमेंट कार्यक्रम” HCL Tech Bee”का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . शर्मिला रानी के दिशा- निर्देश पर किया गया।
इस कार्यक्रम में इंटर की छात्राओं ने पंजीयन कराया, जिनकी योग्यता वर्ष 2021 में कम से कम 60% अंको के साथ 10+2 mathematics/Business mathematics से उत्तीर्ण है अथवा 2022 में 10+2 appear करने वाले mathematics/ Business mathematics/applied mathematics की छात्राएं औपबंधिक तौर पर योग्य हैं।
छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम सेT” HCL Tech Bee “द्वारा आयोजित 1 वर्षीय प्रशिक्षण सह -इंटर्नशिप -सह प्लेसमेंट कार्यक्रम की चयनित परीक्षा भी दिया। कार्यक्रम में छात्राओं का मार्गदर्शन राज्य स्तर के श्री राजा नकुल तथा धनबाद जिला शाखा के संचालक श्रीधम कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.बिमल मिंज शिक्षक -प्रभारी डॉ. सुनीता हेम्ब्रम ने किया।