“हरियाली की ओर”: धनबाद के आमटाल गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन !

” एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय, धनबाद के उन्नत भारत अभियान टीम की ओर से दिनांक 27/08/2024 को धनबाद के आमटाल गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु उन्नत भारत अभियान (यूबीए) की समन्वयक निरजा अंजेला खाखा एवं छात्राओं सोनी कुमारी, खुशी कुमारी,डोली कुमारी,राजप्रिया सिंह,निकिता दे द्वारा सर्वप्रथम गांव के मुखिया संजय गोरांई , आमटाल उच्च विद्यालय माता समिति की उपाध्यक्ष पिंकी देवी, आजीविका पशु सखी सुनीता देवी , गांव की सक्रिय महिला रीना देवी एवं गांव के गणमान्य जनता से भेंट किया गया।

मुखिया जी ने गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम पर अपनी सहमति एवं खुशी दर्शायी।

पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में आम, जामुन, नारियल, नींबू,लींचीं, अमरुद,नीम, आंवला, बेल एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुखिया जी, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकागण एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई। नारियल के पौधे का रोपण करते समय मिट्टी के साथ साथ नमक को भी गड्ढे में डाला गया, इसके साथ साथ अन्य पौधों के रोपण में भी सावधानी बरती गई।

अंततः वहां उपस्थित मुखिया , शिक्षक शिक्षिकागणों एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधों की देखभाल का प्रण लिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *