एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के श्री लक्ष्मी नारायण सभागार में महाविद्यालय की इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा बेहतर झारखंड और टी-9 लैब के सहयोग से टेक्निकल विचार-विमर्श का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति कुमारी और बेहतर झारखंड की ओर से त्रिशला ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मयूर शेखर झा और गेस्ट ऑफ ऑनर टी-9 लैब के संस्थापक श्री फहद मोती खान ने स्टार्टअप फंडिंग और आइडिया के विकास की जटिलताओं पर प्रकाश डाला l
श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने कुल 33 स्टार्टअप आईडिया प्रस्तुत किए, जिनमें से चार स्टार्टअप आईडिया को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयूर शेखर झा ने भी झारखंड में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट और संभावनाओं के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो इंचार्ज बिमल मिंज, बी एस एस कालेज की प्राचार्या डॉ करुणा, मानवाधिकार कार्यकर्ता पूजा रत्नाकर, मनमीत कौर तथा महाविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।