कैरियर अवेयरनेस सह सर्टिफिकेशन प्रोग्राम” का हुआ आयोजन !

एस.एस.एल.एन.टी महिला विद्यालय में “अनुदीप फाउंडेशन” की ओर से “कैरियर अवेयरनेस सह सर्टिफिकेशन प्रोग्राम” का आयोजन किया गया जो की आईबीएम स्किल बिल्ड द्वारा सपोर्टेड है।

इस कार्यक्रम में ‘अनुदीप’ के द्वारा डिजिटल लिटरेसी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस से जुडी तथ्यों पर छात्राओ में जागरूकता फैलाई गई। इस कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल और इंटरव्यू की तैयारी के बारे में भी छात्राओं को ट्रेनिंग दिया और ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग तीन सौ छात्राएं उपस्थित रही। अनुदीप फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से डिजिटल लिटरेसी में विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है।

मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शर्मिला रानी, प्रोफेसर इंचार्ज विमल मिंज, प्रोफेसर विनीता सोरेन, डॉक्टर मीता मालखंडी, डॉ धीरज कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। अनुदीप फाउंडेशन की ओर से मो इमरान, धर्मवीर प्रसाद और प्रिंस मिश्रा उपस्थित रहे।

Categories: