दिल्ली : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा गोद लिये गये गांवों में आयोजित ग्राम सभा में सम्मिलित होने के निर्देश के अनुरूप
दिनांक 02/05/2024 को एस.एस.एल.एन.टी.महिला महाविद्यालय,धनबाद की ओर से यूबीए समन्वयक निरजा अंजेला खाखा एवं छात्राएं धनबाद के धोखरा गांव के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुईं।
इस बैठक में गांव के कई प्रतिनिधि शामिल थे – जिनमें मुखिया उषा देवी,उप मुखिया पुष्पा देवी, रोजगार सेवक मोहम्मद गुलाम, मुखिया प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो, पंचायत समिति प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो, प्रज्ञा केंद्र संचालक राजकुमार महतो पी डी एस कविता कुमारी एवं अन्य प्रतिनिधि भी शामिल थे।
इस सभा में गांव के जन प्रतिनिधियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई – प्रज्ञा केंद्र को पंचायत भवन में संचालित करना, पंचायत भवन में CCTV कैमरा लगवाना , योग्य ग्रामीणों को अबुआ आवास की सुविधा मुहैया कराना एवं ग्रामीण विकास संबंधी अन्य योजनाओं यथा दीदी बाड़ी योजना,आम बागवानी योजना पर भी चर्चा की गई।
साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई जिसमें 80 की उम्र से अधिक वाले मतदाताओं के लिए ई -रिक्शा की सुविधा,बूथ में पेयजल की व्यवस्था, धूप से बचाव हेतु शेड की व्यवस्था इत्यादि प्रमुख हैं।
महाविद्यालय की टीम ने भी ग्रामीणों के समक्ष मतदान दिवस की अहमियत पर अपनी बात कही। इसके साथ ही साथ महाविद्यालय की शिक्षिका एवं छात्राओं ने बीएलओ बसंती देवी से मुलाकात की । बीएलओ ने मतदान दिवस की विभिन्न तैयारियों पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि शारीरिक रुप से असमर्थ लोगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था एवं वृद्धों के लिए ई -रिक्शा की व्यवस्था की जानकारी दी।