आज दिनांक 12/01/2024 को एस एस एल एन टी महिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट एक और दो के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद प्रोफेसर इंचार्ज । श्री बिमल मिंज ने कार्यक्रम का परिचय दिया। महाविद्यालय की तरफ से हार्टफुलनेस संस्था को आमंत्रित किया गया था। हार्टफुलनेस संस्था की श्रीमती दीप्ति चौहान और उनके सहयोगी उत्कर्ष एवं लेपाक्षी ने युवाओं के लिए हार्टफुलनेस तकनीक पर व्याख्यान दिया और बताया कि युवा कैसे अपने आंतरिक क्षमताओं को समझकर हार्टफुलनेस तकनीक के द्वारा इसे बढ़ा सकते हैं और अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं,
जिसमें मेडिटेशन और स्ट्रेस मैनेजमेंट शामिल है। मंच का संचालन एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ नीलू कुमारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस की कोऑर्डिनेटर मोनालिसा साहा ने किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद एनएसएस के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता शामिल है इसके लिए “मेरी नजर में विकसित भारत 2047” विषय दिया गया। परिणाम की घोषणा कल की जाएगी।