एस.एस.एल.एन.टी कॉलेज, धनबाद में ‘महिंद्रा प्राइड-नंदी फाउंडेशन’ द्वारा ‘जॉब उत्सव ‘ का कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत विभिन्न कंपनियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, साक्षात्कार का शुभारंभ प्रोफेसर इंचार्ज -01 द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। महिंद्रा प्राइड की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर प्रो इन-चार्ज का स्वागत किया गया।
प्रो इन-चार्ज ने सभी छात्राओं को विस्तार से विभिन्न कंपनियों के बारे में जानकारी दी तथा उनका मार्गदर्शन भी किया। इस ड्राइव में कुल दो सौ चौहत्तर छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमे फुटफ़ाल में एक सौ इक्कीस, अवसर (लेंस्कार्ट) में 23 में 18, अवसर सिनाईडर 20 में 14, आदेको टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स 64 में 64, क्वेस काॅर्प (टाटा मोटर्स ) 61 में 54 छात्राओं को शॉर्ट लिस्टेड किया गया।
इसके आयोजन में (नंदी फाउंडेशन) महिंद्रा प्राइड क्लासरूम) की तरफ से स्पर्धा श्रीवास्तव (प्लेसमेंट कोर्डिनेटर, बिहार- झारखंड), रिंकू सिंह (स्टेट कोर्डिनेटर, बिहार -झारखण्ड) महाविद्यालय की ओर से डॉ. धीरज मिश्रा, डॉ. अजीताभ चन्दन की भूमिका सराहनीय रही।




