Cyber Attack and Cyber Defense for job के विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन।

एस एस एल एन टीमहिला महाविद्यालय में Spate of Cyber Attack and Opportunity Unlimited in Cyber Defense for job के विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन।

दिनांक 20 सितंबर 2022 को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में साइबर विधापीठ फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से Spate of Cyber Attack and Opportunity Unlimited in Cyber Defense for job विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बालाजी वेंकटेश्वर थे जो वर्त्तमान में साइबर विधापीठ के मुख्य परामर्शी हैं।

इस मौके पर साथ ही साइबर विधापीठ फाउंडेशन के निदेशक डाॅ शशांक गौरियार भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर बालाजी वेंकटेश्वर ने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर डिफेंस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस व्याख्यान के बाद साइबर डिफेंस कोर्स के लिए महाविद्यालय की 299 छात्राओं ने नामंकन कराया जो की अब तक पूरे झारखंड भर में तीसरी बड़ी संख्या है।

इसके अलावा अन्य दो पहले स्थान पर तकनीकी शिक्षण संस्थान हैं।

उत्साह से भरपूर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शर्मिला रानी ने किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Categories: